NEET PG 2025 Exam: NEET PG 2025 देने की तैयारी कर रहे लाखों मेडिकल छात्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ा अपडेट आया है। पहले यह परीक्षा 15 जून 2025 को होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को 3 अगस्त 2025 तक की मोहलत दी है कि वो इस परीक्षा को आयोजित कर सके।
30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया था कि NEET PG परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में कराई जाए। इससे पहले NBE ने इसे दो शिफ्ट में कराने की योजना बनाई थी, लेकिन याचिका दायर कर इस पर आपत्ति जताई गई। दलील दी गई कि दो शिफ्ट की परीक्षा में कठिनाई स्तर अलग हो सकता है, जिससे छात्रों के साथ असमानता होगी। यही बात United Doctors Front नामक संगठन ने कोर्ट में उठाई थी और सुप्रीम कोर्ट ने माना कि मेडिकल जैसे अहम एग्जाम में समानता जरूरी है।
NBE ने क्या कहा? NBE ने कोर्ट से कुछ और समय मांगा क्योंकि एक शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए उन्हें नई व्यवस्था करनी है। कोर्ट ने ये मांग मंजूर की और 3 अगस्त की तारीख तय कर दी। लेकिन साथ ही ये साफ कर दिया कि इसके बाद कोई और समय सीमा नहीं दी जाएगी। इसका मतलब अब तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को 3 अगस्त को परीक्षा के लिए खुद को तैयार रखना होगा। क्या इसका फायदा होगा छात्रों को? इस बदलाव से छात्रों को अतिरिक्त तैयारी का समय मिल गया है। साथ ही अब परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में होगी, जिससे सभी को बराबर मौका मिलेगा। ये छात्रों के लिए फेयर और ट्रांसपेरेंट सिस्टम की दिशा में एक अच्छा कदम माना जा रहा है।